नए जूते पहनने पर क्यों होता है दर्द, जानें

25 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

नया जूता जितना स्टाइलिश होता है उतना ही पहनने पर दर्द भी देता है।

नए जूते

All Source: Freepik

जूते सख्त मटेरियल से बनते हैं जो आपके पैरों की कोमल त्वचा पर रगड़ खाते हैं तो दर्द होता है।

क्या है कारण

अक्सर हम शोरूम में जूते बैठकर चेक करते हैं लेकिन चलते समय पैर थोड़ा फैलते हैं।

चलकर देखें

अगर जूता उंगलियों के पास से बहुत टाइट है तो वह स्किन को दबाने लगता है जिससे दर्द होता है।

होता है दर्द

जूता पहनने से पहले उसके पिछले हिस्से और उंगलियों वाली जगह पर थोड़ी वैसलीन लगा दें।

क्या करें

अगर जूता टाइट है तो मोटे मोजे पहनकर जूता पहनें। जिससे पैरों में ज्यादा दर्द नहीं होगा।

मोजे

जूते के अंदरूनी किनारों पर रात भर नारियल का तेल लगाकर छोड़ दें। इससे जूता काटता नहीं है।

नारियल तेल लगाएं

जूते के अगले हिस्से में आलू को छीलकर फंसा दें जिससे जूते के मटेरियल को स्ट्रेच होगा।

घरेलू ट्रिक

दुनिया की 6 लग्जरी ट्रेन, जहां मिलेगा महाराजाओं जैसे सम्मान!