Source - Social Media

मुकेश अंबानी की हर बड़ी डील के पीछे उनके खास लोग भी पीछे हैं। इस शख्स को मुकेश अंबानी का राइट हैंड मैन भी कहा जाता है। अंबानी परिवार के हर बड़े फैसले में उनका हाथ रहा है और MM के नाम से जाने जाने के बावजूद उनका पूरा नाम मनोज मोदी है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Source - Social Media

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे पुराने कर्मचारी मनोज मोदी उर्फ MM को 1500 करोड़ रुपये का घर तोहफे में दिया है। लंबे समय तक रिलायंस में काम कर चुके मनोज मोदी को अरबपति मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ भी कहा जाता है।

Source - Social Media

वह अंबानी के करीबी दोस्त और सहपाठी भी हैं। मुकेश अंबानी और मनोज मोदी ने मुंबई में यूनिवर्सिटी ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में एक साथ पढ़ाई की।

Source - Social Media

जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस में काम करना शुरू किया तो उन्होंने मनोज को भी अपने साथ बुला लिया। मनोज मोदी 1980 से रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और बड़े कारोबारी फैसले लेने के लिए मुकेश अंबानी सबसे ज्यादा मनोज मोदी पर भरोसा करते हैं।

Source - Social Media

मनोज मोदी अंबानी परिवार में काफी सम्मानित हैं और बच्चों के मेंटर का काम करते हैं। 2016 में मनोज मोदी की बेटी की शादी मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर में हुई थी।

Source - Social Media

2007 में रिलायंस रिटेल के सीईओ बने मनोज मोदी ने अंबानी परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है।

Source - Social Media

मनोज को गिफ्ट किए गए घर का नाम 'वृंदावन' है। यह 1500 करोड़ रुपये का घर नेपियन-सी रोड पर बना है और यह इलाका मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है।

Source - Social Media

22 मंजिला इमारत 1.7 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में बनी है और प्रत्येक मंजिल 8000 वर्ग फुट में फैली हुई है। इमारत की 7 मंजिलें केवल कार पार्किंग के लिए आरक्षित हैं।

Source - Social Media

घर के तीन तरफ से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। घर का फर्नीचर भी बेहद खास होता है, जिसे इटली से इम्पोर्ट किया जाता है।

Source - Social Media

वर्तमान में मनोज मोदी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। मनोज ने अंबानी परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है। उन्होंने धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस में काम करना शुरू किया।

Source - Social Media

मनोज को कंपनी का मास्टर माइंड कहा जाता है। मनोज मोदी ने मुकेश अंबानी की हजीरा पेट्रोकेमिकल, जामनगर रिफाइनरी, टेलीकॉम बिजनेस और रिलायंस रिटेल जैसी प्रमुख परियोजनाओं को संभाला, जबकि उन्होंने जामनगर रिफाइनरी में काम किया।

Source - Social Media

इस प्रोजेक्ट के बाद ही मनोज मोदी मुकेश अंबानी के चहेते बन गए। रिलायंस की जियो सर्विस के पीछे भी मनोज मोदी का दिमाग है फेसबुक इंक के साथ 5.7 अरब डॉलर के सौदे में मनोज की भी अहम भूमिका थी।