By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

नेवले और सांप में क्यों है इतनी दुश्मनी

सांप और नेवले की दुश्मनी अक्सर हमने किताबों, कहानियों और असल जिंदगी में देखी होगी।

नेवला और सांप

नेवला और सांप दोनों शिकारी हैं जो अपनी भूख मिटाने के लिए शिकार करते हैं।

शिकारी

सांप छोटे जानवरों और बच्चों को अपना शिकार बना लेता है।

सांप 

इस वजह से नेवला सांप को अपने बच्चों का सबसे बड़ा दुश्मन मानता है।

नेवला 

डर और रक्षा की भावना की वजह से नेवला सांप से हमेशा लड़ने को तैयार रहता है।

दुश्मनी का कारण

सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर नेवला ही जीतता है। क्योंकि वह तेज और विष सहने की क्षमता रखता है।

किसकी होती है जीत

सांप का जहर नेवले के शरीर पर बहुत ही कम असर करता है जिसकी वजह से नेवला बच जाता है।

नहीं होता जहर का असर

सांप और नेवले की लड़ाई जीवन के संतुलन की कहानी है जो प्रकृति के व्यवस्था का अहसास कराती है।

संतुलन की कहानी

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार