पहली बार 12 जून, 2002 को इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस दिन की शुरुआत हुई, जिसके बाद से यह दिवस मनाया जाने लगा।
Caption: Social Media
इस साल यानी 2023 में 21वां विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।
Caption: Social Media
आईएलओ हर साल बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाने के लिए एक थीम तय करता है।
Caption: Social Media
इस साल बाल श्रम निषेध की थीम है-'Social Justice for All. End Child Labour', जिसका उद्देश्य बाल श्रम को समाप्त करने के लिए आम आदमी को जागरूक करना और बढ़ावा देना है।
Caption: Social Media
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस का असली उद्देश्य मासूमों को श्रम से रोकना, साथ ही बच्चों को इस जाल से बाहर निकालना है।
Caption: Social Media
बच्चों के बचपन को अंधेरे में जाने से बचाने के लिए यह संस्था काफी सक्रिय है।