क्यों मनाया जाता है विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस?

पहली बार 12 जून, 2002 को इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस दिन की शुरुआत हुई, जिसके बाद से यह दिवस मनाया जाने लगा।

Caption: Social Media

इस साल यानी 2023 में 21वां विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।

Caption: Social Media

आईएलओ हर साल बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाने के लिए एक थीम तय करता है।

Caption: Social Media

इस साल बाल श्रम निषेध की थीम है-'Social Justice for All. End Child Labour', जिसका उद्देश्य बाल श्रम को समाप्त करने के लिए आम आदमी को जागरूक करना और बढ़ावा देना है।

Caption: Social Media

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस का असली उद्देश्य मासूमों को श्रम से रोकना, साथ ही बच्चों को इस जाल से बाहर निकालना है।

Caption: Social Media

बच्चों के बचपन को अंधेरे में जाने से बचाने के लिए यह संस्था काफी सक्रिय है।

Caption: Social Media