By - Simran Singh

Image Source: Freepik

रविवार को क्यों नहीं दिया जाता तुलसी में जल?

हिंदू धर्म में तुलसी बहुत पवित्र होती है, इसमें देवी लक्ष्मी का वास होता है।

पवित्र

हर घर में तुलसी की पूजा की जाती है, और तुलसी को जल चढ़ाया जाता है।

जल चढ़ाना

रविवार को तुलसी को जल नहीं चढ़ाया जाता, इस दिन देवी को जल चढ़ाना वर्जित है।

रविवार

सरकार का मानना माता तुलसी रविवार को भगवान विष्णु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं, इसलिए उन्हें जल नहीं चढ़ाया जाता

विष्णु व्रत

अगर गलती से रविवार को मां तुलसी को जल चढ़ा दिया जाए, तो भगवान विष्णु के लिए रखा गया उनका निर्जल व्रत टूट जाता है।

व्रत टूटा

ज्योतिष शास्त्र में भी रविवार को मां तुलसी को जल चढ़ाना वर्जित बताया गया है।

निषेध

इतना ही नहीं, रविवार को तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए।

तुलसी तोड़ना

इस देश ने सबसे पहले बुर्का किया था Ban