कार के सामने क्यों है इंजन, क्या आप सही कारण जानते हैं?

Photo Credit - Social Media

आपने कई कारें चलाई होंगी। आपने इनके इंजन कई बार देखे होंगे। आपने 100 में से 99 गाड़ियों के इंजन देखे होंगे। 

Photo Credit - Social Media

हालांकि, सड़क पर चलने वाली लगभग सभी गाड़ियों का इंजन आगे (Car Engine) होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि इंजन कार के बीच या पिछले हिस्से में क्यों नहीं लगा होता? 

Photo Credit - Social Media

दरअसल कारों में फ्रंट इंजन के पीछे एक बड़ा कारण होता है और यह वैज्ञानिक तर्क पर आधारित है। आइए जानते हैं कारों में फ्रंट इंजन देने के पीछे क्या है बड़ी वजह।

Photo Credit - Social Media

कार में इंजन को आगे की ओर ले जाने के दो सबसे आम कारण कार के आंतरिक स्थान को बढ़ाना और इंजन को सेवा के लिए आसान बनाना है।

Photo Credit - Social Media

इंजन के सामने होने से इसे एक्सेस करना आसान हो जाता है और किसी भी तरह के संशोधन या पुर्जों को बदलना आसान हो जाता है। 

Photo Credit - Social Media

इंजन के आगे बढ़ने के बाद एक्सल को लंबा करने से बचा जाता है। कार का इंजन एक्सल के ठीक ऊपर स्थित होता है, जिससे इंजन की शक्ति के कारण कार को चलाना आसान हो जाता है।

Photo Credit - Social Media

इसके अलावा इंजन पर बिना भार के उच्च गति पर हवा का दबाव बहुत अधिक होता है और कार को संभालना आम तौर पर मुश्किल होता है।

Photo Credit - Social Media

चूंकि इंजन आगे की तरफ है, इसलिए कूलिंग भी आसान है। जब कार चल रही होती है तो इंजन को सीधी हवा मिलती है जो इसे काफी हद तक ठंडा कर देती है। 

Photo Credit - Social Media

इसके साथ ही इंजन कार में बैठे यात्रियों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। आमने-सामने की टक्कर की स्थिति में, पहला इंजन सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और यात्रियों को बचाता है।

Photo Credit - Social Media