आखिरकार शपथ ग्रहण समारोह इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है।

By - Shiwani Mishra

Image Source: Instagram

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, मंत्री और पंचायत के पंच व सरपंच तक आखिरकार क्यों और किस बात की शपथ लेते हैं?

महत्वपूर्ण क्यों

दरअसल ये नेता भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा रखने के लिए शपथ लेते हैं।  

संविधान

जब तक कोई सांसद या विधायक शपथ नहीं लेंगे वो सरकारी काम में हिस्सा नहीं ले सकते।  

सांसद या विधायक शपथ

बिना शपथ लिए न सीट आवंटित होती है न उन्हें वेतन और सुविधाएं मिलती है।  

सुविधाएं 

राष्ट्रपति-पीएम, मंत्री-विधायक ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करने की शपथ लेते हैं।

निष्पक्षता से काम

मंत्रीपद के लिए दो हिस्सों में शपथ दिलाई जाती है।  

मंत्रीपद

एक पद की शपथ और दूसरी गोपनीयता की शपथ

गोपनीय शपथ