इस्लाम में हराम फिर भी मुस्लिम देशों में क्यों मिलती है शराब

इस्‍लाम में शराब को हराम माना जाता है। इसलिए कई मुस्लिम देशों में शराब बैन है

हराम है शराब

लीबिया, बांग्‍लादेश और ईरान समेत कई मुस्लिम देश में शराब बैन होने के बाद भी चोरी-छिपे मिलती है.

इन देशों में बैन

संयुक्‍त अरब अमीरात, जॉर्डन, इजिप्‍ट और मलेशिया में शराब पूरी तरह से मिलती है।

यहां शराब पर पाबंदी नहीं

2023 में दुबई में शराब पर लगने वाले 30 फीसदी अल्‍कोहल सेल्‍स टैक्‍स को खत्‍म किया गया।

दुबई में टैक्‍स फ्री

दुबई में किसी गैर-मुस्लिम को शराब पीने के लिए उसकी उम्र 21 साल होनी चाहिए

ये उम्र जरूरी

सऊदी के कट्टर इस्‍लामिक देश होने के बावजूद यहां 2022 में शराब से 19 मौतें हुई।

सऊदी में शराब से मौतें