By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
धरती पर 0.6 फीसदी पानी नदियों, झीलों और तालाबों में पीने लायक है।
वहीं, करीब 97 फीसदी पानी खारा है जिसे नहीं पिया जा सकता है।
भारत में सबसे ज्यादा खारा पानी समुद्र में पाया जाता है।
वहीं, भारत में एक झील है जिसका पानी समुद्र से भी ज्यादा खारा है।
राजस्थान की सांभर झील में सबसे ज्यादा खारा पानी है।
यह झील जयपुर, अजमेर और नागौर में है जहां का पानी नमकीन है।
इसके अलावा बाड़मेर की पचपदरा झील और महाराष्ट्र की लोनार झील भी खारी है।
इस झील में सोडियम क्लोराइड की मात्रा ज्यादा है। यहां कई टन नमक निकाला जाता है।