By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
इस साल 2025 में फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जाने वाला है।
All Source:Freepik
इस खास दिन को पिता के प्रति अपना प्यार व सम्मान जताने के लिए मनाते है।
भारत समेत दुनिया के कई देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
यह दिन इन देशों में अगस्त महीने में मनाते है। वहीं पर थाईलैंड में फादर्स डे दिसंबर में मनाया जाता है।
वॉशिंगटन की एक महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने पहली बार अपने पिता के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट किया था।
सोनोरा के पिता, मां और पिता की जिम्मेदारी निभाते थें इस लगाव की वजह से 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया।
हर साल जून के तीसरे रविवार को तारीख बदल जाती है। इसका कारण यह है कि यह दिन जून के तीसरे रविवार को होता है।
फादर्स डे को मनाने के कई तरीके होते है जिसके जरिए आप पापा के प्रति प्यार जता सकते है।