By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

इस वजह से नेवले पर नहीं होता सांप के जहर का असर

सांप का जहर किसी भी व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के लिए काफी होता है।

सांप 

जब भी हम सांप को देखते हैं तो वहां से भागने के बारे में ही सोचते हैं।

खतरनाक जानवर

गांव में कई बार सांप और नेवले की लड़ाई होते हुए देखी जाती है।

सांप और नेवले की लड़ाई

ये तो सभी जानते हैं कि सांप और नेवले की दुश्मनी कितनी पुरानी है।

दुश्मनी

दोनों जानवर एक दूसरे को देखते ही हमला करने लगते हैं। जहां पर छोटा सा नेवला सांप को भी मात दे देता है।

सांप को देता है मात

लेकिन सांप के जहर का असर नेवले पर नहीं होता है।

जहर का असर

नेवले के शरीर में मौजूद खास प्रोटीन सांप के जहर से उसे बचाता है।

क्या है कारण

नेवले में एसिटाइल कोलिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है जो सांप को कम कर देता है।

जहर को करता है कम

केरल की इन झीलों का सर्दियों में करें दीदार, आएगा खूब मजा