By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
सांप का जहर किसी भी व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के लिए काफी होता है।
जब भी हम सांप को देखते हैं तो वहां से भागने के बारे में ही सोचते हैं।
गांव में कई बार सांप और नेवले की लड़ाई होते हुए देखी जाती है।
ये तो सभी जानते हैं कि सांप और नेवले की दुश्मनी कितनी पुरानी है।
दोनों जानवर एक दूसरे को देखते ही हमला करने लगते हैं। जहां पर छोटा सा नेवला सांप को भी मात दे देता है।
लेकिन सांप के जहर का असर नेवले पर नहीं होता है।
नेवले के शरीर में मौजूद खास प्रोटीन सांप के जहर से उसे बचाता है।
नेवले में एसिटाइल कोलिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है जो सांप को कम कर देता है।