By - Shiwani Mishra
Image Source: social media
इस प्रक्रिया के बाद हवा में मौजूद गर्मी के पार्टिकल्स फैलकर हवा को हल्का कर देते हैं।
हल्की गैस की कारण धुआं ऊपर उठता है, और हल्की गैस का घनत्व कम होता है, वो आसानी से ऊपर की दिशा में बढ़ जाती है।
ठंडी हवा की Density ज्यादा होती है। जबकि गर्म हवा की कम होती है, और गर्म हवा फैलने की प्रक्रिया में कम दबाव का निर्माण करती है।
हलांकि कम दबाव वाली गैस ऊपर की तरफ जाती हैं और जब हवा का दबाव कम होता है, तो वो हल्की गैसों को ऊपर की दिशा में खींच लेती है।
तब धुएं में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड आसपास की ठंडी हवा से हल्की होती है।
इससे धुआं में मौजूद गैसें अधिक हल्की और पतली होती हैं, जिससे वो उपर की ओर बढ़ती है।
इसके वजह से गर्म हवा के साथ धुआं भी ऊपर की ओर जाता है। धुएं को ऊपर उठने में मदद मिलती है। दोनों का घनत्व कम होता है।