By - Deepika Pal Image Source: Social Media
अक्सर बारिश के बाद सात रंगों का यह आकर्षक नजारा आसमान में दिखता है इसे देखकर हर कोई खुश हो जाते है।
इंद्रधनुष में लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, जामुनी और बैंगनी रंग होता है।
बारिश में मौसम में आसमान में दिखाई देने वाला इंद्रधनुष एक बहुरंगी चाप (arc) है, जो प्रकाश के पानी की गिरती हुई बूंदों से टकराने पर अपवर्तन और परावर्तन की घटना से बनता है।
इंद्रधनुष दृष्टि का एक भ्रम होता है, जिसका असल में कोई वजूद नहीं होता है।
यह तब बनता है जब सूर्य का प्रकाश बारिश की बूंदों से होता हुआ दर्शक के सामने एक सटीक कोण (42°) पर पड़ता है।
यह परावर्तित प्रकाश जब बूंद को छोड़ते हुए बाहर निकलता है तो कई कोणों पर दोबारा अपवर्तित होता है. जिससे यह फैलाव के साथ सात अलग-अलग रंगों में विभक्त हो जाता है।
इंद्रधनुष बरसात के बाद सुबह या शाम को जब सूर्य पूर्व या पश्चिम दिशा में होता है, तब ही दिखाई देते हैं।
इंद्रधनुष एंटीसोलर पॉइंट के आसपास एक वृत्ताकार चाप बनाता है. एंटीसोलर पॉइंट सूर्य के ठीक विपरीत आपके सिर की छाया पर स्थित होता है।