By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

सफर के दौरान

क्यों आती है ज्यादा नींद, जानें कारण

अक्सर ट्रेन या कार में सफर के दौरान हम सो जाते हैं। गाड़ी चलते ही हमारी आंखें बंद होने लगती है।

नींद

यात्रा के दौरान शरीर में कुछ बदलाव आते हैं जैसे तापमान में कमी, ब्लड प्रेशर कम होना आदि नींद की वजह बन सकता है।

शारीरिक बदलाव

जिन लोगों की नींद पहले से नहीं हुई है या फिर वह थके होते हैं तो उन्हें नींद आती है।

थकान

गाड़ी चलते समय हम लगातार हिलते रहते हैं जिसकी वजह से हमें नींद आने लगती है।

गाड़ी का हिलना

अक्सर कार या ट्रेन में हम खिड़की बंद कर देते हैं जिसकी वजह से हमारा दिमाग शांत और स्थिर होने लगता है।

लाइट की कमी

यात्रा करते समय हमेशा हल्का भोजन करना चाहिए जिससे सफर में कम नींद आती है।

हल्का भोजन

सफर में नींद नहीं आए इसके लिए आप पहले से ही अच्छी नींद लेने की कोशिश कर सकते हैं।

नींद पूरी करें

देसी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आईं जाह्नवी कपूर, मल्टीकलर साड़ी में दिखा ग्लैमरस अंदाज