बहनें भाई को क्यों खिलाती हैं इस दिन पान

By - Deepika Pal

Image Source:

भाई दूज 2024

Pinterest

कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमराज की बहन यमुना ने अपने भाई को भोजन पर अपने घर बुलाया था और उनका तिलक किया था।

क्यों मनाते हैं

  हिंदू धर्म में पान को शुभता और समृद्धि का प्रतीक है भाई दूज के दिन बहन अपने भाई को तिलक करने के बाद पान खिलाती हैं।

शुभता का प्रतीक 

भाई दूज के दिन भाई को पान खिलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है।.

अकाल  मृत्यु का भय

भाई को दूज के दिन पान भेंट करने से बहनें अखंड सौभाग्यवती बनी रहती हैं।

सौभाग्यवती वरदान

इस साल भाई दूज का त्योहार 03 नवंबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन यमराज का पूजन भी होता है।

रविवार को भाईदूज