By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-07-02-2025
भारत में काले धागे में पिरोए गए नींबू और मिर्च को "नजरबट्टू" की तरह दुकानों, घरों, वाहनों और कार्यस्थलों के बाहर रखा जाता है। जो एक प्राचीन प्रथा है।
भारत में नींबू और मिर्च लटकाने की प्रथा बहुत प्रचलित है। जिसे बुरी नज़र के लिए रखा जाता है।
लोकप्रिय मान्यता के अनुसार नींबू और मिर्च को एक साथ बांधकर लटकाने से बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
नींबू और मिर्च का खट्टा और तीखा स्वाद देवी अलक्ष्मी को दूर रखता है। अलक्ष्मी देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं।
अगर दुकान सुरक्षित है, तो यह सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है और आत्मविश्वास को मजबूत करती है।
मान्यता है कि नींबू और मिर्च लटकाने से व्यापार में वृद्धि होती है और समृद्धि आती है। यह टोटका काफी पुराना है।
नींबू-मिर्च टांगने की परंपरा मुख्य रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ी है, जिसे लोग अंधविश्वास भी मानते हैं।