By - shiwani mishra

Image Source: Freepik

रात के अंधेरे में जुगनुओं को उड़ते देख हर कोई रोमांचित हो जाता है।

वैसे शहरों में तो ये बहुत कम दिखाई देते हैं। लेकिन ग्रामीण इलाकों में इनकी संख्या काफी है।

ग्रामीण इलाकों में

 अब गांवों में भी जुगनू धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं। 

जुगनू

आपने कभी ये सोचा है कि जुगनू रात में क्यों चमकते हैं? तो आइए जानें कि जुगनू  क्यों चमकते है।

आइए जानें

 जुगनुओं के शरीर में फास्फोरस होता है और इसी की कारण से ये चमकते रहते हैं। लेकिन बाद में वैज्ञानिकों ने इस बात को नकार दिया।

वैज्ञानिक

इतालवी वैज्ञानिक स्पेलेंजानी ने 1794 में कहा कि जुगनू फास्फोरस की वजह से नहीं बल्कि ल्युसिफेरेस नाम के प्रोटीनों के कारण चमकते हैं।

फास्फोरस

जुगनू में एक प्रोटीन होता है जिसका एक एंजाइम की उपस्थिति में वायव ऑक्सीकरण होता है। 

प्रोटीन

यह एक रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें दृश्य प्रकाश का उत्सर्जन होता है। अतः जुगनू रात में चमकते हैं।

उत्सर्जन