को मारना चाहती थी भीड़? बेड के नीचे छिपकर बचाई थी जान

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कश्मीर में क्यों ऋषि कपूर 

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी फिल्मों से फैंस को काफी एंटरटेन किया है। ऋषि की वर्सेटाइल एक्टिंग और फिल्में खूब पसंद की जाती थी।

ऋषि कपूर 

एक बार जब फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए थे तो उनके होटल पर भीड़ ने हमला कर दिया था। एक्टर कश्मीर में यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी की शूटिंग के लिए गए थे। 

कश्मीर में शूटिंग

ऋषि कपूर अनसेंसर्ड बायोग्राफी में ऋषि ने बताया कि उस दिन उनकी पत्नी नीतू और को-एक्टर नसीम भी वहां मौजूद थें। उन्होंने एक गाने की शूटिंग खत्म की थी।

ऋषि कपूर अनसेंसर्ड बायोग्राफी

उन्होंने एक गाने की शूटिंग खत्म की थी। होटल के अंदर पार्टी के मेहमान मस्ती कर रहे थे और बाहर क्या हो रहा था इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था। 

शूटिंग खत्म की

ऋषि ने बताया कि घोड़ों के मालिकों और टैक्सी ड्राइवर्स के बीच की बहस ने भयंकर लड़ाई का रूप ले लिया था। एक ड्राइवर ने शराब पीकर झगड़ा शुरू किया था।

झगड़ा हुआ

यश चोपड़ा के एक असिस्टेंट दीपक सरीन सिचुएशन देखने गए, लेकिन अचानक से सिचुएशन कंट्रोल से बाहर हो गई। होटल में हजारों की भीड़ के साथ अफरा-तफरी मच गई। 

अफरा-तफरी मची

वो होटल पर पत्थर और आग के गोले फेंक रहे थे। भीड़ ऋषि और दीपक के खून की प्यासी हो गई थी। मामला बढ़ता देख लोगों के कमरों में छुपने का आदेश दिया। उन्हें बेड के नीचे लेटने के लिए कहा गया। 

खून की प्यासी भीड़

डरावना मोमेंट

भीड़ ने खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया था। होटल जलकर खाक हो गया था। ऋषि कपूर ने इसे अपनी लाइफ का सबसे डरावना मोमेंट बताया था।

मनोरंजन की खबरें