आवाज सुन दर्शकों ने क्यों फाड़ दी थी सीट्स? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

विजय दीनानाथ चौहान की 

 1990 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘अग्‍न‍िपथ’ को आज भी अम‍िताभ बच्‍चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से एक माना जाता है। 

अम‍िताभ बच्‍चन

ये वो दौर था जब अम‍िताभ क‍िसी भी फिल्‍म के सुपरहि‍ट होने की गारंटी बन चुके थे। उनके फैंस ‘अग्‍न‍िपथ’ को भी उनकी ऐसी एक फ‍िल्‍म मानते हैं।

अग्‍न‍िपथ

अम‍िताभ के करियर की ये कल्‍ट फिल्‍म, ज‍िसे हर कोई आज भी याद करता है, उसे उस दौर में देखने वालें दर्शकों ने पहली नजर में ‘फ्लॉप’ घोष‍ित कर द‍िया था।

कल्‍ट फिल्‍म

इस फिल्म में अमिताभ को विजय दीनानाथ चौहान के किरदार के लिए दोबारा डबिंग करनी पड़ी थी। 

विजय दीनानाथ चौहान 

‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के दिवाली विशेष एपिसोड में बिग बी ने फिल्म के निर्माण के दौरान सामने आई चुनौतियों के बारे में खुलासा किया।

कौन बनेगा करोड़पति

उन्होंने बताया कि उन्हें ‘विजय’ के दमदार संवादों को फिर से रिकॉर्ड करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? महानायक ने कहा, ‘मैं आपको एक बात बताऊंगा। कुछ चीजें बिना योजना के होती हैं। 

रिकॉर्ड किया 

शूटिंग के पहले दिन मुझे यह समझ में नहीं आया कि उस किरदार को कैसे चित्रित करूं। मैं मेकअप रूम में था और मैंने मुकुल आनंद को फोन किया।

मुकुल आनंद

थिएटर में समस्याएं

जब फिल्म रिलीज हुई, तो निर्माता ने फोन करके बताया कि थिएटर में समस्याएं आ रही हैं। दर्शक सीटें फाड़ रहे थे और साउंड डिपार्टमेंट से कह रहे थे, ‘यह अमिताभ जैसा नहीं लगता, साउंड सिस्टम ठीक करो!’ 

मनोरंजन की खबरें