से क्यों मारती थी उनकी मां? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

सनी देओल को चप्पलों

सनी देओल ने पर्दे पर रोमांटिक अवतार से लोगों का खूब दिल जीता और एक्शन अवतार से खूब डराया भी, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रियल लाइफ में वो काफी शर्मीले और शांत है।

सनी देओल

पर्दे पर गुंडों को पीटने वाले सनी देओल रियल लाइफ में अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर से खूब डरते हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद इंटरव्यू में किया।

पिता धर्मेंद्र

एक्टर ने अपने बचपन का बेहद चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया था और बताया कि उनकी मां प्रकाश कौर ने एक बार उनकी चप्पलों से पिटाई की थी।

मां ने की पिटाई

सनी देओल ने ये खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था। उन्होंने बताया था कि पापा से वो इतना डरते थे कि उनकी आंखें ही काफी थी।

कपिल शर्मा शो

सनी देओल ने बताया था कि, एक बार उन्हें चोट लगी थी और खून निकल रहा था। ऐसी ही हालत में वो घर पहुंच गए। इस पर उन्हें मां के गुस्से का सामना करना पड़ा।

चोट लगने पर पीटा

सनी देओल ने कहा था कि, जब में चोट लगी हालत में घर पहुंचा तो मां ने बिना कुछ पूछे ही मेरी चप्पलों से पिटाई कर दी। 

चप्पलों से पिटाई 

सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ से की थी। जिसमें वो अमृता सिंह के साथ नजर आए थे। 

करियर की शुरुआत

ब्लॉकबस्टर फिल्म

आखिरी बार सनी को फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। जिसमें एक बार फिर अमीषा पटेल एक्टर के साथ नजर आई थी।

मनोरंजन की खबरें