छोड़ा शो? बोले 'Anupamaa का सेट टॉक्सिक.....'

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Sudhanshu Pandey ने क्यों

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा टीआरपी में टॉप पर रहता है, लेकिन इन दिनों इसे लेकर काफी विवाद चल रहा है। 

अनुपमा 

शो में वनराज का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने शो छोड़ दिया है। इसी वजह से शो के फैंस थोड़े अपसेट हैं।

वनराज ने छोड़ा शो

सुधांशू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अनुपमा छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। अबतक नए वनराज की एंट्री शो में नहीं हुई है।

अनुपमा छोड़ने की अनाउंसमेंट 

सुधांशू के शो छोड़ने के बाद ये खबरें थीं कि उनका प्रोड्यूसर राजन शाही संग कुछ मनमुटाव था इसीलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था। 

प्रोड्यूसर से मनमुटाव 

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने कहा था माहौल उनके लिए टॉक्सिक होता है जो उसे टॉक्सिक होने देते हैं।

कही ये बात

मैंने हमेशा अपना एक दायरा बना कर रखा। मैं उस दायरे के अंदर ही रहता था और न किसी को अंदर आने देता था। 

दायरा बनाकर रखा

जिन लोगों के साथ मेरी बनती थी, मेरी केमिस्ट्री थी, वो लोग हमेशा मेरे आसपास ही रहते थे। 

मेरी अच्छी केमिस्ट्री थी

ऐसी भी खबरे थी कि रुपाली गांगुली की वजह से सुधांशू ने शो छोड़ दिया। हालांकि, सुधांशू ने सभी अफवाहों को झूठा बताया।

रुपाली की वजह से छोड़ा