को सोहा अली खान ने सेट पर मारा था थप्पड़? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

आखिर क्यों सनी देओल 

सनी देओल और सोहा अली खान दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने नाम हैं। सनी देओल के गुस्से के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन क्या सोहा के गुस्से के बारे में आप जानते हैं। 

सोहा अली खान 

सोहा अली खान ने एक बार गुस्से में इंडस्ट्री के स्टार सनी देओल को खुलेआम फिल्म के सेट पर ही थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पूरे सेट पर सन्नाटा पसर गया था। 

सनी देओल 

सनी देओल आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। 

बॉर्डर 2 

ये फिल्म थी ‘घायल वन्स अगेन’। सोहा ने एक बार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ से जुड़ा किस्सा सुनाया था। 

घायल वन्स अगेन

सोहा ने बताया था कि इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल थे और दोनों फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रहे थें। 

सनी पाजी की फिल्म

एक सीन में उन्हें सनी के गाल पर थप्पड़ मारने की एक्टिंग की थी, लेकिन वह अपने कैरेक्टर में इतना घुस गईं कि ये भूल गई कि सनी देओल को थप्पड़ उन्होंने सच में लगा दिया। 

कैरेक्टर में घुसी सोहा

उन्होंने आगे बताया था कि थप्पड़ इतना जोरदार था कि पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया। सेट पर मौजूद सभी लोग जानते थे कि सनी का गुस्सा कैसा है।

जोर का थप्पड

माफ कर दिया

सभी सोचने लगे कि अब सनी और डायरेक्टर के बीच लड़ाई होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोहा ने सनी से माफी मांगी और सनी ने उन्हें माफ कर दिया था।

मनोरंजन की खबरें