By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने दशकों लंबे करियर में स्टारडम के पीक के साथ ही डाउनफॉल को भी एक्सपीरियंस किया है।
1990 के दशक में, जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं और उन्होंने अपनी कंपनी पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी तो बिग बी को आलोचना भी सहनी पड़ी थी।
1999 में वीर सांघवी को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि जब वे अपने पेरेंट्स के साथ कहीं सफर कर रहे थे तो उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने उन्हें बीच सड़क पर गालियां दी थी।
बिग बी ने उस दर्दनाक किस्से को बयां करते हुए बताया था कि एक दिन, जब वह अपने माता-पिता के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे तो सड़क पर लोगों ने उनकी कार को घेर ले लिया था।
वे लोग उनकी खिड़की की ओर झुके और उनका अपमान करने लगे। उन लोगों ने अपना सिर कार की खिड़की के अंदर डाल दिया था और उनकी एक्टिंग के बारे में काफी भला-बुरा बोला।
दिग्गज अभिनेता के लिए यह और भी निराशाजनक बात थी कि उनके माता-पिता उस समय पिछली सीट पर बैठे थे।
अमिताभ बच्चन ने कहा था, “आप बुरा फील करते हो क्योंकि आपके माता-पिता आपकी कार में आपके पीछे बैठे हैं।''
बिग बी ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिनों के दौरान, लोग अक्सर उन्हें सड़कों पर रोकते थे और शहर छोड़ने के लिए कहते थे।