By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
भारत की स्वरकोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर दुनिया में ना होकर भी अपनी सुरीली आवाज के जरिए लोगों के दिलों में बसी हैं।
लता मंगेशकर महज 13 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शरुआत कर दी थी। इस फिल्म में वो मर्जी से नहीं बल्कि परिवार के गुजारे के लिए आई थी।
28 सितंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में हम आपको उनके बारे में वो बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी ना सुनी हो।
लता मंगेश्कर का जन्म कलाकारों के परिवार में हुआ था। लता के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे इसलिए उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था।
लता ने अपने करियर का पहला गाना "नाचू या गदे, खेलु सारी मनि हौस भारी" गाया था। इस मराठी गाने को उन्होंने 1942 में रिकॉर्ड किया था।
फ़र्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने इस बात का खुलासा किया था कि एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान वो गाते हुए बेहोश हो गई थीं।
उन्होंने बताया था कि, “हम गर्मी की एक लंबी दोपहर में एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। आप जानते हैं कि गर्मियों में मुंबई की हालत कैसी होती है।"
"उन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एयर कंडीशनिंग नहीं होते थे और यहां तक कि आखिरी रिकॉर्डिंग के दौरान सीलिंग फैन भी बंद कर दिया गया था। सलिए मैं बेहोश हो गई..”