By - Preeti Sharma
Image Source:- instagram
फिल्म अजनबी में करीना और बिपाशा दोनों को कास्ट किया गया था।
इस दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया और करीने ने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था।
दरअसल दोनों के बीच लड़ाई डिजाइनर विक्रम फड़नीस की वजह से हुई थी।
कहा जाता है कि बिपाशा की ड्रेस लेकर डिजाइनर से बिना करीना की सहमति के उनकी मदद की थी।
इस बात पर करीना कपूर को काफी गुस्सा आ गया और दोनों के बीच लड़ाई हो गई।
इस बात पर बिपाशा ने 2001 फिल्मफेयर में इंटरव्यू के दौरान कहा कि करीना ने तिल का ताड़ बना दिया था।
करीना और बिपाशा के बीच कई सालों तक कोल्ड वॉर भी चला था।
सैफ अली खान ने करीना और बिपाशा बसु की फिर से दोस्ती करवाई थी।