By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
करण वीर मेहरा बिग बॉस के शो में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। अब उन्होंने दो फेलियर शादियों के बारे में बात की है।
शो के एक हिस्से में वो अपनी शादियों के टूटने की वजह के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 18 के घर में करण वीर और कशिश का बॉन्ड बनता नजर आ रहा है। करण से बात करते हुए कशिश ने उनसे उनके तलाक के बारे में पूछा।
करण वीर ने दो शादियां की थीं और दोनों ही नहीं चल पाई हैं। अब करण ने अपनी दोनों शादियों के बारे में खुलकर बात की।
करण वीर मेहरा ने शो में बताया उनकी पहली शादी इस वजह से नहीं चल पाई क्योंकि वो दो अलग पर्सनालिटी थे। वहीं दूसरी शादी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था।
उन्होंने कहा-लॉकडाउन के दौरान डर था, सोच रहा था कि कब तक जिएंगे। खोने के डर से उन्होंने शादी कर ली और इस तरह जल्दबाजी में फैसला लिया।
करण वीर ने आगे कहा- झगड़े छोटी-छोटी बातों पर शुरू होते हैं और फिर बढ़ते जाते हैं।
करण ने यह भी माना कि पुरुषों का अहंकार आहत होता है और उन्हें नहीं पता होता कि इससे कैसे निपटना है।