By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
90 के दशक के बेहतरीन और दमदार एक्टर में कादर खान का नाम शामिल है। उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई।
कॉमेडी करने से पहले कादर खान ने कई सारे नेगेटिव किरदार निभाए हैं। जिसके लिए उन्हें काफी सहारा गया।
कादर खान अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली में विलेन जफर खान बने थे। इसके अलावा दो और दो पांच और खून का कर्ज में भी वह विलेन बने।
एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने विलेन के किरदार से दूरी क्यों बना ली थी।
उनके बेटे अब्दुल कुद्दुस की वजह से उन्होंने फिल्मों में विलेन के किरदार से दूरी बना ली थी।
कादर खान ने बताया कि उनका बच्चा उनके किरदार की वजह से स्कूल में बच्चों से मार खाता था।
जिसके बाद एक्टर ने तय किया कि वह विलेन के किरदार नहीं करेंगे और हिम्मतवाला फिल्म से कॉमिक रोल करने शुरू कर दिया।
कादर खान ने कॉमेडी फिल्मों में भी खूब काम किया और उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ काफी हिट हुई।