By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

कादर खान फिल्मों में विलेन

का किरदार छोड़ क्यों करने लगे थे कॉमेडी

90 के दशक के बेहतरीन और दमदार एक्टर में कादर खान का नाम शामिल है। उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई।

कादर खान

कॉमेडी करने से पहले कादर खान ने कई सारे नेगेटिव किरदार निभाए हैं। जिसके लिए उन्हें काफी सहारा गया।

नेगेटिव रोल

कादर खान अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली में विलेन जफर खान बने थे। इसके अलावा दो और दो पांच और खून का कर्ज में भी वह विलेन बने।

कुली में बने विलेन

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने विलेन के किरदार से दूरी क्यों बना ली थी।

क्यों बनाई दूरी

उनके बेटे अब्दुल कुद्दुस की वजह से उन्होंने फिल्मों में विलेन के किरदार से दूरी बना ली थी।

बेटे की वजह से बनाई दूरी

कादर खान ने बताया कि उनका बच्चा उनके किरदार की वजह से स्कूल में बच्चों से मार खाता था।

क्या था कारण

जिसके बाद एक्टर ने तय  किया कि वह विलेन के किरदार नहीं करेंगे और हिम्मतवाला फिल्म से कॉमिक रोल करने शुरू कर दिया।

नहीं किया विलेन का रोल

कादर खान ने कॉमेडी फिल्मों में भी खूब काम किया और उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ काफी हिट हुई।

गोविंद के साथ हिट फिल्म

कितने करोड़ की मालकिन हैं परिणीति चोपड़ा, जानें नेटवर्थ