By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
एक समय था जब सैफ अली खान और अमृता सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर कपल थे। दोनों की लव स्टोरी और फिर शादी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।
सैफ ने उम्र में 13 साल बड़ी अमृता से शादी की थी और दोनों खुश थे। फिर वो दो बच्चों-बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के पैरेंट्स बने। लेकिन शादी के 13 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था।
तलाक की वजह अमृता का सैफ के पैरेंट्स के साथ खराब बर्ताव बताया गया था। वहीं सैफ अली खान ने अमृता पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
शादी के कुछ ही साल बाद अमृता सिंह पति सैफ अली खान के साथ सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई बड़े खुलासे किए थे।
सिमी ग्रेवाल ने अमृता से पूछा था कि क्या आउटडोर शूट लोकेशंस खतरनाक होती हैं? क्या वह कभी सैफ के साथ उनकी किसी फिल्म के आउटडोर शूट पर साथ गईं?
जवाब में अमृता ने कहा था, 'क्या आप मुझे यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि अगर आप हर समय वहां होतीं, तो कुछ नहीं होता। आप जानती हैं कि क्या होता।
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, हम खुद को बेवकूफ नहीं बना सकतीं। महिलाओं को खुद को बेवकूफ बनाना बंद करना होगा। क्या आप सच में मानती हैं कि पति पर नजर रखकर आप उसे चीट करने से रोक सकती हैं?
अमृता ने आगे कहा था कि एक महिला द्वारा अपने पति पर नजर रखना और यह सोचना कि ऐसा करने से वह उसे धोखा नहीं देगा, तो यह सरासर बेइज्जती है। वह बोली थीं, 'इसमें कोई मजा नहीं है।