By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
अमरीश पुरी भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों और दमदार डायलॉग हमेशा के लिए अमर हो गए, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है।
सिनेमा की दुनिया में खतरनाक दिखने वाले अमरीश पुरी ने एक बार सच में ही एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को थप्पड़ मार दिया था। आइए जानें किस्सा..
अमरीश पुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म ‘भूमिका’ का एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।
अमरीश पुरी कहते हैं, फिल्म में स्मिता पाटिल के साथ एक सीन था, जिसमें वो मुझसे बाहर जाने कहती हैं और मुझे उनपर गुस्सा करते हुए थप्पड़ मारना है।
अमरीश पुरी कहते हैं, सीन को करने से पहले मेरे दिमाग में कुछ आया और मैंने डायरेक्टर से कहा, उन्हें सच में थप्पड़ मार दूं।
श्याम साहब थोड़ी देर चुप हो गए। ये तो बहुत गड़बड़ हो जाएगा अगर इसको थप्पड़ पड़ा। यह बीच में शूट छोड़कर चली जाएगी। बाद में वो मान गए।
प्लानिंग के बारे में स्मिता को नहीं पता था। ऐसे में सीन शुरू हुआ तो मैंने उन्हें तपाक से थप्पड़ जड़ दिया। उनका रिएक्शन सीन के लिए बिल्कुल नेचुरल था।
एक्टर के मुताबिक सीन खत्म होने के बाद स्मिता पाटिल मजाक में उनको मारने के लिए पीछे दोड़ी थी। तब पूरी यूनिट भी हंसने लगी थी।