क्यों नहीं करना चाहिए गीले बालों में कंघी, जानें 

19 May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

कई लड़कियां बाल धोने के बाद गीले बालों में कंघी करना पसंद करती हैं।

गीले बालों में कंघी

All Source:Instagram

लेकिन गीले बालों में कंघी करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

नुकसानदायक

गीले बालों में कंघी करने से दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ती है।

दोमुंहे बाल

गीले बाल में कंघी करने पर ये आपस में चिपकते हैं और उलझते भी हैं।

उलझे हुए बाल

ज्यादा बाल उलझने पर बालों के टूटने की समस्या भी बढ़ जाती है।

ज्यादा टूटते हैं बाल

गीले बालों में कंघी करने से उनका टेक्स्चर पतला होने लगता है।

पतले बाल

गीले बालों में कंघी करने पर बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं।

कमजोर बाल

बालों को कंघी धोने से पहले करें और सुख जाने के बाद उन्हें सुलझाएं।

कब करें कंघी