By - Shiwani Mishra Image Source: social media

वैसे तो आजकल ज़माना डिजिटल हो चुका है और हमें कोई भी खबर पता करनी हो तो फोन या लैपटॉप से झट से पता कर ली जाती है। 

बावजूद इसके आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनकी सुबह का मतलब ही चाय और उसके साथ अखबार होता है।

अखबार

अखबार पढ़ते वक्त आपकी नज़र कभी न कभी इसके पेज के निचले साइड में बने हुए 4 गोलों पर गई होगी।

पेज

 ये चार गोले क्यों बने होते हैं और इनके अलग-अलग रंगों का क्या है मतलब? क्या जानते हैं आप?

चार गोले

आपको हर पेज के नीचे कुछ 4 रंग-बिरंगे डॉट्स देखने को मिलते हैं। आखिर इतने बड़े अखबार में इतने छोटे-छोटे गोलों का मतलब क्या है?

रंग-बिरंगे डॉट्स

ये गोले अखबार पर सही कलर पैटर्न बनाने के लिए मार्कर का काम करते हैं। और ये पैटर्न किताबों और मैगज़ीनों को प्रिंट करते वक्त भी काम करता है।

उम्मीदें

 बचपन में हमने प्राइमरी कलर्स के बारे में पढ़ा था -लाल, पीला और नीला ऐसे रंग है। जिन्हें हम दूसरे रंगो की मदद से नहीं बना सकते है

प्राइमरी कलर्स

इन तीन रंगो के मदद से हम तरह-तरह के रंग जरूर बना सकते है। प्राइमरी कलर्स का पैटर्न ही प्रिंटर में भी लगाया जाता है।

प्रिंटर

इसमें बस एक और काला रंग जुड़ता है, अखबार में बने रंगीन डॉट्स CMYK कहलाते हैं। और ये रंग-बिरंगे चित्र और हेडलाइंस को दर्शाने के लिए अहम है 

रंगीन डॉट्स

इसमें C का मतलब है Cyan या नीला। M से मजेंटा यानि गुलाबी, Y होता है पीला और K का मतलब है काला है।

Cyan

 प्रिंटिंग के वक्त सभी रंगों की प्लेटें एक पेज पर अलग से रखी जाती हैं जब अखबार में तस्वीर धुंधली दिखे, तो इसका अर्थ है प्लेट्स ओवरलैप हो गई हैं।

रंगों की प्लेटें