By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
Labubu Doll का चेहरा, आंखें और बॉडी डिजाइन बेहद अलग और आकर्षक होता है, जो इसे बाकी डॉल्स से हटकर बनाता है।
All Source: Freepik
यह डॉल खासतौर पर कलेक्टिबल आइटम मानी जाती है। लिमिटेड एडिशन वर्ज़न की वजह से इसकी मांग बहुत ज़्यादा है।
Labubu Dolls बच्चों से लेकर बड़ों तक को गिफ्ट करने के लिए एक ट्रेंडी और पसंदीदा विकल्प बन गई हैं।
इंस्टाग्राम, Pinterest और TikTok पर Labubu Doll के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी है।
इसका प्यारा एक्सप्रेशन और छोटा कद लोगों में इमोशनल कनेक्शन बना देता है, खासकर उन लोगों में जिन्हें क्यूट चीज़ें पसंद हैं।
इसका साइज छोटा और हैंडी होता है, जिससे लोग इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
लिमिटेड एडिशन Labubu Dolls की मार्केट में रीसेल वैल्यू बहुत ज़्यादा होती है, जिससे यह इन्वेस्टमेंट का भी एक माध्यम बन गई है।
यह डॉल्स कई थीम, रंग और आउटफिट्स में आती हैं, जिससे हर किसी को अपने पसंद की डॉल मिल जाती है।
बहुत से लोग इसे अपने डेस्क, शेल्फ या बेडरूम की सजावट में इस्तेमाल करते हैं।