Number को शॉर्ट में Nu की जगह No क्यों लिखा जाता है?

Source AI

क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल नंबर के आगे हम "No." क्यों लिखते हैं, जबकि 'नंबर' का कोई हिस्सा 'o' से नहीं आता?

ये 'No.' आखिर बना कैसे? इसका जवाब छिपा है लैटिन भाषा के इतिहास में

यह संक्षिप्त रूप उस पुराने लैटिन शब्द ‘Numero’ से लिया गया है, जिसका मतलब ही 'संख्या' होता है।

'Numero' शब्द में 'N' और आख़िरी अक्षर 'o' को लेकर 'No.' बनाया गया था और पहले इसका प्रतीक चिह्न '№' हुआ करता था,

जैसे 'ounce' को ‘oz’ और ‘that is’ को ‘i.e.’ लिखा जाता है, वैसे ही 'Number' को ‘No.’ के रूप में अपनाया गया,

ये संक्षिप्तियाँ भाषा को तेज, प्रभावी और पेशेवर बनाने में मदद करती हैं.

 आज भी सरकारी दस्तावेजों, परीक्षा फॉर्म्स, विजिटिंग कार्ड्स, और तमाम जगह शॉर्ट फॉर्म मिल जाता है।