कौन हैं सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी

Written By: Preeti Sharma

Source: Instagram

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की हर जगह चर्चा हो रही है।

वैभव सूर्यवंशी

दरअसल वैभव सिर्फ 14 वर्ष के हैं और उन्होंने राजस्थान की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेला।

सबसे कम उम्र

वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था।

डेब्यू मैच

वैभव ने अपनी कम उम्र में लोगों को प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले मैच की शुरुआत शानदार छक्का मारके की।

छक्के से की शुरुआत

आईपीएल से पहले वैभव ने अंडर 19 टेस्ट में केवल 58 गेंदों में शतक जड़ा था। एशिया कप में उन्होंने शानदार पारी खेली थी।

अंडर 19

वैभव सूर्यवंशी बिहार के ताजपुर गांव से हैं और उनका जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ था। कम उम्र से ही वह क्रिकेट के प्रति जुनूनी रहे हैं।

कहां से हैं वैभव

सिर्फ 4 साल की उम्र से ही वैभव ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया।

क्रिकेट के प्रति जुनून

वैभव ने 12 साल की उम्र में वीनू मांकड ट्रॉफी खेलती और करीब पांच मैचों में 400 रन बनाए। वह आज युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

प्रेरणा