By - Preeti Sharma Image Source: X
दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं।
इस बार चुनावी मैदान में कुल 699 उम्मीदवार अपना भविष्य आजमाने जा रहे हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में सबसे अमीर उम्मीदवार के बारे में बताया गया है।
इस बार दिल्ली चुनाव में शकूर बस्ती सीट से प्रत्याशी करनैल सिंह (बीजेपी) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
बीजेपी की टिकट से लड़ रहे करनैल सिंह के पास 259 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है।
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली चुनाव में खड़े 699 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवार अरबपति हैं।
राजौरी गार्डन सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा के पास करीब 248 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर कृष्णा नगर सीट से लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरण सिंह के पास 130 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।