By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

कौन हैं

पीवी सिंधु के होने वाले पति

भारत की स्टार बैडमिंटर प्लेयर पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

पीवी सिंधु

उनकी शादी उदयपुर में निजी समारोह के तहत 20 दिसंबर को होगी।

कब है शादी

शादी के बाद 24 दिसंबर को दोनों का हैदराबाद में ग्रेडं रिसेप्शन होगा।

रिसेप्शन

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकेट दत्ता पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

पीवी सिंधु के पति

सिंधु के पिता ने पीटीआई को बताया कि दोनों परिवार दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं।

जानकारी

पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में रजत पदक जीता था।

पदक विजेता

वह ओलंपिक का फाइनल खेलने वाली भारत की पहली शटलर बनी थीं।

ओलंपिक

पीवी सिंधु शादी खत्म होने के बाद जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।

ट्रेनिंग

पलक तिवारी ने मालदीव वेकेशन पर दिए सिजलिंग पोज, देखें तस्वीरें