By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
भारत की स्टार बैडमिंटर प्लेयर पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
उनकी शादी उदयपुर में निजी समारोह के तहत 20 दिसंबर को होगी।
शादी के बाद 24 दिसंबर को दोनों का हैदराबाद में ग्रेडं रिसेप्शन होगा।
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकेट दत्ता पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
सिंधु के पिता ने पीटीआई को बताया कि दोनों परिवार दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं।
पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में रजत पदक जीता था।
वह ओलंपिक का फाइनल खेलने वाली भारत की पहली शटलर बनी थीं।
पीवी सिंधु शादी खत्म होने के बाद जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।