Image Source: Social media
Date-01-04-2025
IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकृति के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा डीओपीटी ने की है।
निधि तिवारी 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं जो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के महमूरगंज से हैं।
निधि ने साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर 96 रैंक हासिल की थी।
भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने वाराणसी में सहायक आयुक्त के रूप में काम किया।
निधि तिवारी पहले विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं।
बता दें कि निधि तिवारी अपनी वर्तमान भूमिका से हटकर 29 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगी।
निधि तिवारी से पहले पीएम मोदी के पास दो निजी सचिव थे। जिनका नाम हार्दिक सतीश चंद्र शाह और विवेक कुमार था।