Kartik Aaryan नहीं, इस एक्टर पर दिल हार बैठी हैं Nushrratt Bharuccha

25th april 2025

By:  Sneha Maurya

NavBharat Live Desk

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं। अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।

नुसरत भरूचा

Image Source: Instagram

अब हाल ही में छोरी 2 एक्ट्रेस ने अपने क्रश के बारे में खुलासा किया है। साथ ही कार्तिक आर्यन को लेकर भी कई सारी बातें कही हैं।

एक्ट्रेस का क्रश

Image Source: Instagram

इसके अलावा अभिनेत्री ने रणबीर कपूर के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया और बताया कि एक्टर क्यों उनके दिल में खास जगह रखते हैं।  

 रणबीर कपूर

Image Source: Instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि वो रणबीर को स्क्रीन पर देखते हुए बड़ी हुई हैं और उनको लेकर मैं पूरी तरह से पर्सनल हूं।

इस एक्टर से मिली है सीख

Image Source: Instagram

वास्तव में कार्तिक और मैंने साथ में शुरुआत की थी। हमने साथ में इतना काम किया है। लेकिन दर्शकों के नजरिए से उसे देखना मुश्किल है।

 कार्तिक आर्यन

Image Source: Instagram

वह दोस्त बन गया है...पार्टनर इन क्राइम। सेम सेम को-एक्टर एक साथ सेम सेम काम कर रहे हैं। मुझे रणबीर के स्किल्स और क्राफ्ट से प्यार है।

रणबीर के स्किल्स

Image Source: Instagram

आपको बता दें कि नुसरत और कार्तिक आर्यन ने चार फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है और दर्शकों ने भी जोड़ी को पसंद किया है। 

 नुसरत और कार्तिक की जोड़ी 

Image Source: Instagram