माघ मेले की वायरल गर्ल की खूबसूरती के आगे फेल हैं हीरोइनें!

17 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

माघ मेला 2026

All Source: Instagram

लेकिन इसी बीच एक चेहरे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

अनोखा चेहरा

दरअसल महाकुंभ 2025 में वायरल मोनालिसा की तरह ही माघ मेला में भी एक लड़की वायरल हो रही है।

वायरल गर्ल

माघ मेला मे आई आनंदराधा गोस्वामी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कौन है वायरल गर्ल

बंगाल की आनंदराधा नें मेले में एक स्टॉल लगाया है। उन्होंने देवी दुर्गा का लॉकेट, रूद्रास माल पहनी है।

आनंदराधा

काजल लगी आंखें, माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर वाला लुक अलग लग रहा है।

खूबसूरती

मेले में आए फोटोग्राफरों की नजर उन पर पड़ते ही उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया गया।

तस्वीरों में कैद

भीड़ और आस्था के इस संगम के बीच आनंदराधा का चेहरा काफी पॉपुलर हो रहा है।

चर्चा 

वेडिंग सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड! इन वेलवेट ड्रेसेस में दिखेंगी एलिगेंट