By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
All Source: Instagram
लेकिन इसी बीच एक चेहरे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
दरअसल महाकुंभ 2025 में वायरल मोनालिसा की तरह ही माघ मेला में भी एक लड़की वायरल हो रही है।
माघ मेला मे आई आनंदराधा गोस्वामी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बंगाल की आनंदराधा नें मेले में एक स्टॉल लगाया है। उन्होंने देवी दुर्गा का लॉकेट, रूद्रास माल पहनी है।
काजल लगी आंखें, माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर वाला लुक अलग लग रहा है।
मेले में आए फोटोग्राफरों की नजर उन पर पड़ते ही उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया गया।
भीड़ और आस्था के इस संगम के बीच आनंदराधा का चेहरा काफी पॉपुलर हो रहा है।