By - Preeti Sharma Image Source: X

कौन है गोंगाडी तृषा जिसने क्रिकेट के मैदान पर रचा इतिहास

अंडर 19 टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने इतिहास रच दिया है।

रचा इतिहास

इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली वह भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गईं हैं।

शानदार शतक

19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार पारी खेलकर भारत को यादगार जीत दिलाई।

धमाकेदार पारी

उन्होंने स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 53 गेंदों में शतक जड़ा है। जिसकी वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला जीती।

भारती टीम की जीत

गोंगाडी तृषा का जन्म तेलंगाना के भद्राचलम में हुआ था और उनके पिता एक निजी कंपनी में फिटनेस ट्रेनर थे।

कहां हुआ जन्म

तृषा के पिता ने अपनी बेटी को क्रिकेट में प्रोत्साहित करने के लिए नौकरी छोड़ प्रशिक्षण के लिए भद्राचलम से सिकंदराबाद ले गए।

पिता का संघर्ष

जब तृषा सात साल की थी तो उन्हें जेंट जॉन्स क्रिकेट अकादमी में भर्ती कराया गया था।

अकादमी

तृषा के शतक ने उन्हें अंडर 19 महिला क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहीं।

बनाया रिकॉर्ड

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार