By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ने अपने सगाई की तस्वीरें शेयर की है।
All Source: Instagram
रोनाल्डो और जॉर्जिना के सगाई की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम जॉर्जिना रोड्रिग्स है जो फेमस मॉडल और इनफ्लुएंसर हैं।
जॉर्जिना के करियर की शुरुआत लग्जरी ब्रांड गुची में सेल्स असिस्टेंट से हुई।
साल 2016 में जॉर्जिना की रोनाल्डो से हुई और 2017 में उनका रिश्ता ऑफिशियल हुआ।
जॉर्जिना कई फैशन मैग्जीन के कवर पर नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।
जॉर्जिना की पर्सनल लाइफ और फैमली पर बेस्ड डॉक्यू सीरीज आई एम जॉर्जिना नेटफ्लिक्स पर है।
रोनाल्डो और जॉर्जिना के चार बच्चे हैं जिसके बावजूद वह काफी फिट हैं।