किसने रखा था सबसे पहले हरितालिका तीज का व्रत, जानिए 

By - Deepika Pal

Image Source:

हरितालिका तीज 2024

Pinterest

सनातन धर्म में हरतालिका तीज का बड़ा महत्व हैं जिसका व्रत 6 सिंतबर को रखा जाएगा।

कब है हरितालिका तीज

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत रखते है।

हिंदू पंचाग

हरित का अर्थ है हरण करना और तालिका का अर्थ होता है सखी

हरितालिका का अर्थ

  माता पार्वती ने भगवान शंकर को अपना पति मानकर व्रत रखा था। 

 पहली बार व्रत 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार,  माता पार्वती के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शादी का वचन दिया था।

  शादी का वचन

सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर के लिए व्रत रखती है।

कौन रख सकते हैं व्रत