भाई के अलावा किस-किस को बांध सकते है राखी

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 9 अगस्त को बहनें अपने भाई को राखी बांधेगी। वहीं पर इसके अलावा और लोगों को राखी बांध सकते है।

रक्षाबंधन

All Source:Freepik

राखी बांधने का सबसे पहला अधिकार ईश्वर को माना गया है। आप भगवान शिव, कृष्णजी औऱ गणेशजी को राखी बांधें।

भगवान को राखी

अगर किसी बहन का भाई ना हो तो आपस में बहनें राखी बांधें। प्रेम और साथ निभाने का प्रतीक है।

बहनें बांधे राखी

अपने गुरु या शिक्षक को राखी बांधें। शिष्य गुरु की रक्षा, सेवा और सम्मान का वचन देता है।

शिक्षक को राखी

 कई स्थानों पर महिलाएं साधु-संतों या मंदिर के पुजारियों को राखी बांधती है।

साधु-संतों को राखी

रक्षाबंधन के पर बहनें भारतीय सेना, पुलिस को राखी भेजती हैं या स्वयं जाकर बांधती हैं।

सैनिकों को राखी

 पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने के लिए कई लोग वृक्षों को राखी बांधते हैं।

पेड़ों को राखी 

रक्षा बंधन पर बहन को भूलकर भी नहीं देने चाहिए ये तोहफे