भगवान जगन्नाथ के रथ में कौन सी लकड़ी इस्तेमाल होती है?

27 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गोला कुआँ स्थित मंदिर से निकाली जा रही है।

जगन्नाथ रथ यात्रा

All Source:Freepik

भगवान जगन्नाथ का रथ बहुत ही खूबसूरत और भव्य होता है जो खास लकड़ियों से बनाया जाता है।

भव्य रथ

जगन्नाथ रथ के लिए ओडिशा के मयूरभंज, गंजाम और क्योंझर जिले के जंगलों से लकड़ियां आती हैं।

कहां से आती है लकड़ियां

रथ बनाने के लिए उन लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है जिस पर चक्र, शंख, गदा का निशान हो।

कैसे बनता है रथ

जगन्नाथ भगवान का रथ बनाने के लिए फासी, धौरा, सिमली, सहजा और मही लड़की उपयोग की जाती है।

लकड़ियों का उपयोग

धौरा लकड़ी से पहिए और फासी से पहिए का एक्सल बनाया जाता है।

किससे बनते हैं पहिए

मिसली से ऊपर का हिस्सा और रथ के हल्के पार्ट्स को सहजा लड़की से बनाया जाता है।

बाकी का हिस्सा

पर्व खत्म होने के बाद रथ को तोड़ दिया जाता है और अच्छे कार्यों में इसे इस्तेमाल किया जाता है।

लकड़ियों का इस्तेमाल