बरसात में किन सब्जियों का करना चाहिए सेवन

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

बारिश में पाचन क्रिया धीमी होती है इसके लिए आपको कई मौसमी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

मौसम की सब्जियां

All Source:Freepik

 ये सब्जी पानी से भरपूर होती हैं और इनमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन को सही करती है।

लौकी

ये ठंडी तासीर की होती हैं और शरीर को हाइड्रेटेड रखती हैं विटानमिन और मिनरल से भरपूर होती है।

परवल

बारिश की बेहतरीन सब्जी जो खून को साफ करने के साथ संक्रमण से बचाने का काम करती है। 

करेला

 फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी और पोटेशियम से भरपूर होता है जो इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करता है।

शकरकंद

भिंडी का सेवन आप कई प्रकार की सब्जियों के साथ कर सकते है।

भिंडी

 आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये पानी से भरपूर सब्जी इस मौसम में आपको आरान से मिल जाएगी।

तुरई

 बारिश के मौसम इस सब्जी का सेवन फायदेमंद होता है। इसे सब्जी, पुलाव या भजिया में मिलाकर खा सकते है।

बीन्स 

लोबिया एक फलीदार सब्जी है और बारिश के मौमस में आपको ये आराम से मिल जाएंगी। 

लोबिया

जानिए कौन से देशों में रहते हैं सबसे कम लोग