By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
भारत में एक से बढ़कर एक मंदिर मौजूद हैं जहां पर लाखों भक्त पूजा करने आते हैं।
मंदिरों में भक्त प्रसाद के तौर पर मिठाई, हलवा और कई सारी चीजें चढ़ाते हैं। जिसके बदले में मंदिर से प्रसाद भी मिलता है।
लेकिन भारत में एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर प्रसाद में सोने व चांदी के गहने मिलते हैं।
भारत का यह अनोखा मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के माणक में स्थित है।
दरअसल पुराने जमाने में इस मंदिर में राजा महाराजा धन और सोना चांदी चढ़ाया करते थे।
तब से माता के चरणों में भक्त पैसे, गहने व कीमती चीजों को अर्पण करते हैं।
महालक्ष्मी मंदिर में दीपोत्सव के दिनों में मंदिर में कुबेर दरबार लगता है तब भक्तों को प्रसाद में सोने चांदी के गहने दिये जाते हैं।
रतलाम में मजौूद इस माता के मंदिर को परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।