सुपरस्टार की पत्नी थी हेमा मालिनी? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

धर्मेंद्र से पहले किस

हेमा मालिनी ने अपने दौर में हिंदी सिनेमा पर खूब राज किया है। उनकी अदाकारी के साथ फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर भी जान छिड़कते थे।

हेमा मालिनी 

बहुत कम लोग जानते होंगे कि इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे जितेंद्र भी एक वक्त में हेमा को दिल दे बैठे। कहा जाता है कि दोनों की शादी भी तय हो गई थी।

सुपरस्टार जितेंद्र 

हेमा मालिनी ने अपना एक्टिंग करियर साल 1963 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमिल फिल्म से शुरू किया था। 

चाइल्ड आर्टिस्ट 

इस दौरान एक्ट्रेस का नाम संजीव कुमार और जितेंद्र जैसे सुपरस्टार के साथ जुड़ा था। कहा जाता है कि हेमा के पिता ने जितेंद्र के साथ एक्ट्रेस का रिश्त भी तय कर दिया था। 

संजीव कुमार

धर्मेंद्र ने जितेंद्र से उनकी शादी तुड़वा दी थी। हेमा की धर्मेंद्र के साथ पहली फिल्म 'तुम हंसी मैं जवां' थी। इसके सेट पर मिलने से पहले दोनों एक फिल्म के प्रीमियर में मिले थे।

तुम हंसी मैं जवां

दोनों की शादी में उस अड़चन ये थी कि धर्मेंद्र पहले से प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे। ऐसे में हेमा के घरवाले इस शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। 

शादीशुदा थे

धर्मेंद्र ने हेमा का रिश्ता जितेंद्र से तुड़वा दिया, फिर धर्म बदलकर एक्ट्रेस से ब्याह भी रचा लिया। कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर उन्हें तलाक नहीं दे रही थी। 

तुड़वाया रिश्ता

धर्म बदलना पड़ा

हेमा से शादी के लिए उन्हें अपना धर्म बदलना पड़ा था। धर्मेंद्र और हेमा की शादी को अब सालों बीत चुके हैं और दोनों के बीच बेशुमार प्यार है। कपल दो बेटियों अहाना और ईशा देओल के पेरेंट्स भी हैं। 

मनोरंजन की खबरें