By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हर नदी की अपनी एक कहानी है जो सबसे अनोखी होती है।
All Source: Freepik
ऐसी कई नदियां हैं जो कई देशों से होकर बहती हैं और सरहदें पार कर जाती हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा देशों से होकर बहने वाली नदी डेन्यूब नदी है।
डेन्यूब नदी यूरोप के 10 देशों से होकर गुजरती है।
यह नदी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, यूक्रेन आदि देशों से गुजरती है।
डेन्यूब नदी जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट पहाड़ों से शुरू होती है।
यह नदी पूर्व की ओर 2800 किमी से भी ज्यादा की यात्रा करती है।
डेन्यूब नदी 10 देशों को सफर करके काला सागर में मिल जाती है।