By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

राजस्थान की इस

जगह को कहते हैं 'मिनी मालदीव'

मालदीव बेहद खूबसूरत जगह है जहां पर भारत सहित कई देशों के सैलानी आते हैं।

मालदीव

लेकिन अगर आपके पास मालदीव घूमने का बजट नहीं है, तो भारत में रहते है हुए यह सपना पूरा हो सकता है।

बजट में विदेश ट्रिप

राजस्थान के शहर किशनगढ़ को मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है।

मिनी मालदीव

किशनगढ़ की इस जगह पर चारों तरफ मार्बल के पहाड़ और नीले रंग का पानी नजर आता है।

शानदार नजारा

किशनगढ़ के डंपिंग एरिया को देखना किसी स्वर्ग के अहसास से कम नहीं है।

स्वर्ग

इस जगह को मून लैंड ऑफ राजस्थान के नाम से भी जाना जाता है।

अन्य नाम

इस खूबसूरत जगह पर आप पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

घूमें

यह जगह इतनी सुंदर है कि यहां पर दबंग 3, किस किसको प्यार करूं और बागी जैसी फिल्में शूट हुई हैं।

फिल्म की शूटिंग

पलक तिवारी ने मालदीव वेकेशन पर दिए सिजलिंग पोज, देखें तस्वीरें