By - Preeti Sharma

Image Source: freepik

दिल्ली में बसा

 है छोटा सा गोवा, जल्द कर आएं सैर

घूमने के लिए दिल्ली बहुत ही शानदार जगह है। यहां पर कई जगहों के बारे में लोग नहीं जाता हैं।

दिल्ली

दिल्ली में एक ऐसी भी जगह है जहां पर जाकर आपको गोवा का अहसास होगा।

गोवा का अहसास

अगर आप वीकेंड पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जगह बेस्ट रहेगी।

वीकेंड प्लान

दिल्ली की इस जगह को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है।

मिनी गोवा

साऊथ दिल्ली के साकेत में मशहूर चंपा गली आपको गोवा जैसा फील देगी।

साउथ दिल्ली

साकेत की इस चंपा गली में आप दोस्तों और पार्टनर के साथ हसीन शाम का मजा ले सकते हैं।

चंपा गली

इस गली में नाइट लाइफ बहुत ही रंगीन होती है और खाने पीने के लिए व्यवस्था है।

नाइट लाइफ

यहां पर आपको एक से बढ़कर एक रेस्त्रां और कैफे मिलेंगे। इसके अलावा फोटो के लिए यह जगह परफेक्ट है।

कराएं फोटोशूट

पलक तिवारी ने मालदीव वेकेशन पर दिए सिजलिंग पोज, देखें तस्वीरें